Posts

Showing posts from May, 2007

आत्महत्या

एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है । लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !

कटिंग

कटिंग बोले तो ... भारत में दो चीजों को कहते है । अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते है तो एक ग्लास चाय का जो ऊपर से आधा इंच खाली हो । दुसरा अगर किसी नाई की दुकान में जाते है तो बाल/केश कटाने को । यहाँ हम दुसरे कटिंग की बात कर रहे है । आज हमे हमारे मेल पर एक फोरवर्ड मिला । अब ये मत पूछियेगा की फोरवर्ड क्या है । इन्टरनेट पर अगर कुछ सबसे ज्यादा चलता है तो वो है फोरवर्ड । आपको कोई मेल मिला, पसंद आया, भेज दीजिए उसे दस अन्य लोगो को । नहीं पसंद आया तो भी भेज दीजिए, अपना टाईम वेस्ट हुआ तो दूसरो को क्यो बख्शे । तो हमे फोरवर्ड मिला, पसंद आया, तो हमने सोचा इसका हिन्दीकरण कर आप लोगो को फोरवर्ड कर दे। तो कहानी यूं है ... एक बुढ़ा नाई था । एक माली उसके पास कटिंग कराने गया । कटिंग के बाद जब पैसे देने चाहे तो नाई ने जवाब दिया : माफ़ कीजिये में आपसे पैसे नही ले सकता । में समाज सेवा कर रहा हूँ । माली ख़ुशी ख़ुशी दुकान से चला गया । अगले दिन जब नाई दुकान पर पहुचा तो दरवाजे पर उसने पाया एक दर्जन खुशबूदार लाल गुलाब और साथ में एक "धन्यवाद" कार्ड । एक हलवाई उसके पास कटिंग कराने पंहुचा । उसने भी जब

बचाओ बचाओ

डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी "बचाओ बचाओ" पुल पर चलते आदमी ने नीचे रस्सी फेंकी और कहा आओ... नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नही पकड़ पा रहा था रह रह कर चिल्ला रहा था मैं मरना नही चाहता जिन्दगी बड़ी महंगी है कल ही तो मेरी एक MNC में नौकरी लगी है.... इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते भागते वो MNC गया उसने वहाँ के HR को बताया की अभी अभी एक आदमी डूबकर मर गया है और इस तरह आपकी कंपनी में एक जगह खाली कर गया है... में बेरोजगार हूँ मुझे ले लो... HR बोली दोस्त तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को लगाया है जो उससे धक्का दे कर तुमसे पहले यहाँ आया है !!!

उफ़ ये फैशन

कान्तिभाई (सड़क किनारे खडे एक राहगीर से) : नीली जीन्स पहने उस छोटे बाल वाले व्यक्ति को देखो तो । लड़का है या लडकी? राहगीर : वो लडकी है और मेरी बेटी है कान्तिभाई : माफ़ कीजिये मुझे पता नही था की आप उसके पिता है। राहगीर : पिता ? में उसकी माँ हूँ !