बाथरूम सिंगर
लड़का: चलो किसी वीरान जगह चलते हैं! लडकी: तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे? लड़का: बिल्कुल नही! लडकी: तो फिर रहने दो... रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखना को कहा गया. उसने मना कर दिया बोला: सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी! अब गीता... नहीं... अगर आप बस पे चढे... या फिर बस आप पे चढे... दोनो मर्तबा टिकिट आपका ही काटता है एक औरत दुसरी से: जब तेरा तलाक हुवा था तब तो एक ही बच्चा था और अब ३ कैसे? दुसरी बोली: वो कभी कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे... तुम्हारी गर्ल फ्रेंड का एसएमएस मिला है, कहती है कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाना को, इक्कीसवी सदी है बम से उड़ा दो साले को. एक महल बनाने के लिए हज़ारो मजदूर लगते है... लाखो सैनिक देश की रक्षा के लिए, पर सिर्फ एक औरत घर को खुशहाल बनाने के लिए! आईये धन्यवाद दे... कामवाली को लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो. लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ. लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं. बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है? कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर . बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.